बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नगमा गांव में रविवार की देर शाम बदमाशों ने बुजुर्ग पर गोली चला दी। गोली तो नहीं लगी पर छींटा पड़ने से वासो मांझी जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि शाम को खंधे से मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। तभी गांव का ही एक आदमी गाली देने लगा। विरोध करने पर उसने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गनीमत है कि गोली उन्हें नहीं लगी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...