बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- फोटो : हिलसा नोटिस-हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शनिवार को फरार आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाती पुलिस। हिलसा, निज प्रतिनिधि। दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपितों के घर शनिवार को पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस अधिकारी शिल्पी राणा ने बताया कि गुलनी गांव निवासी प्रकाश कुमार हत्या का प्रयास और होरिल बिगहा का अरुण कुमार पॉक्सो मामलों का आरोपित है और फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर दोनों के घर नोटिस चिपकाया गया। इसके बाद भी उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...