बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथा दिन हिलसा में 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षकों ने बताया कि एसयू कॉलेज में प्रथम पाली आठ, तो द्वितीय पाली में चार छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इसी तरह, सरदार पटेल कॉलेज में प्रथम पाली में पांच तथा द्वितीय पाली में सात अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल मई में प्रथम पाली में 10 द्वितीय में चार, रामबाबू हाईस्कूल में प्रथम पाली में 26 द्वितीय में नौ, महंत विद्यानन्द इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में पांच तथा द्वितीय पाली में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि हिलसा के सभी पाँच परीक्षा केंद्रों पर चौथा दिन कदाचारमुक्त एव शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...