बिहारशरीफ, मई 25 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। बिहार दिव्यांग संघ की ओर से रविवार को शहर के मेन रोड में दिव्यांग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त) ने दिव्यांगजनों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सभी दिव्यांगजन संगठन से जुड़ कर रहें। इससे योजनाओं का लाभ लेने में सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा। प्रदेश सचिव धीरज कुमार धनराज ने कहा की दिव्यांगजन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि विकास मित्र की तर्ज पर हर पंचायत मे दिव्यांग मित्र की बहाली हो। इससे टोला स्तर पर दिव्यांगों को लाभ पहुंच सकेगा। इस मौके पर...