बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- जीविका द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए किया गया प्रेरित फोटो : हिलसा01-हिलसा के मदारपुर गांव में जीरो टिलेज विधि से आलू उत्पादन का गुर सिखाते विशेषज्ञ। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मदारपुर गांव में सोमवार को जीविका के माध्यम से जीरो टिलेज तकनीक से आलू उत्पादन का प्रदर्शन किया गया। जिला स्तर से आए प्रतिनिधि अशोक कुमार तथा हिलसा की जीविकोपार्जन विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने ग्रामीणों और ग्राम संसाधन सेवियों को डेमो दिखाकर इस आधुनिक विधि की विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 21 ग्राम संसाधन सेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जीरो टिलेज एक वैज्ञानिक और सस्ती तकनीक है। इसमें खेत की जुताई किए बिना सीधे आलू के कंदों की बुवाई की जाती है।...