बिहारशरीफ, जून 6 -- हिलसा। मुजफ्फपुर में दलित लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिलसा में कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोग पार्टी कार्यालय से निकलकर योगीपुर मोड़, सिनेमा मोड़, मेन रोड हुए शहीद स्मारक के पास पहुंचे। लोगों ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की। ईं. मनीष कुमार ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। मार्च में रामबिलाफ पासवान, चन्दन कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...