बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- हिलसा में घपला कर 12 वोट से हरा दिया : तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष ने जनता से की एक मौका देने की अपील हिलसा के बस स्टैंड के मैदान में लोगों को किया संबोधित फोटो : हिलसा तेजस्वी यादव : हिलसा बस स्टैंड मैदान में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भाषण सुनने के लिए जमा हुजूम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को हिलसा के बस स्टैंड के मैदान में चुनावी सभा कर नालंदा में बदलाव करने की अपील की। उन्होंने जनता से एक बार महागठबंधन के प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव को मौका देने का आग्रह करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हिलसा में घपला कर राजद प्रत्याशी को 12 वोट से हरा दिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को 2020 विधानसभा चुनाव याद है। हिलसा में वोट की चोरी की गयी थी। उन्होंने लोगों से पूछा कि आपकी सीट ...