बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- हिलसा में ग्राम कचहरी सचिव की नियोजन समिति की हुई बैठक फोटो : 08हिलसा02 : हिलसा प्रखंड कार्यालय में सरपंच उपसरपंच के साथ बैठक करते बीडीओ अमर कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में शनिवार को ग्राम कचहरी सचिव के पद पर नियुक्ति के लिए नियोजन समिति की बैठक की गयी। बीडीओ सह नियोजन समिति के सदस्य सचिव अमर कुमार ने बताया कि नियोजन समिति के अध्यक्ष (सरपंच) व सदस्य उपसरपंच शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि हिलसा प्रखंड के अकबरपुर, पुना, इन्दौत, रेडी, अरपा, कावा पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव पद रिक्त है। इन सभी पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव की नियुक्ति होना है। 11 फरवरी तक अनुमोदित सूची को पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद 15 फरवरी से 1 मार्च तक उसे पर आपत्ति दर्ज किया जाएगा। उसके बाद 3 मार्च से 10 मार्च तक आप...