बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- हिलसा में गाजे-बाजे के साथ निकाली भगवान शिव की बारात फोटो- 26सीकेहिलसा01 हिलसा के निकाली गई शिव बारात का विहंगम नजारा। 26सीकेहिलसा02 हिलसा के अभयनाथ धाम परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। 26सीकेहिलसा03 हिलसा के अभयनाथ धाम परिसर में गंगा आरती करते श्रद्धालु। हिलसा, निज संवादददाता। हिलसा में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शिव की बारात। बाबा अभयनाथ धाम द्वारा शिवरात्रि के मौके आयोजित कार्यक्रम के तहत दिन में शिव बारात निकाली और शाम को गंगा आरती एवं भक्ति जागरण हुआ। धाम परिसर में आयोजित गंगा आरती एवं भक्ति जागरण का उदघाटन मंत्री श्रवण कुमार एवं सासंद कौशेलेन्द्र कुमार व अन्य ने संयुक्त रुप से किया। इससे पहले धाम से निकली शिव बारात में शहर की सड़कों पर भ्रमण किया। शिव बारात को देखने के लिए श...