बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- विद्युत उपकेन्द्र में कार्य करने के दौरान हुआ हादसा फोटो : हिलसा02-हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के लिए भर्ती मानव बल मनीष कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय उपकेन्द्र में शुक्रवार को नये ट्रांसफर्मर से 33 हजार वोल्ट बिजली सप्लाई के ट्रायल के दौरान करंट से तीन मानव बल झुलस गये। जख्मी मनीष कुमार, विजय कुमार व विक्की कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। बिजली विभाग के एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रायल के दौरान हादसा हुआ। तीनों का इलाज चल रहा है। कर्मियों की माने तो मानव बलों को सुरक्षा उपकरण नहीं मिलता है। इससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। कई मानव बल दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। सुरक्षा के लिए कर्मियों को दस्ता...