बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- सत्ता संग्राम : हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के रामबाबु हाई स्कूल के मैदान में 23 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए सोमवार को गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। उन्होंने कहा कि हिलसा में होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद ने कहा कि पांच विधानसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन हो चुका है। छठा सम्मेलन हिलसा में होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उनके सहयोग के बिना कोई भी पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती। बैठक की अध्यक्षता कुंदन पटेल ने की। मौके पर परमहंस कुमार, नंदलाल पासवान, मनोज कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राहुल खंडवाल, घनंजय कुमार, ब्रजनेश चन्द्र विद्यार्थी, प्रो. कमल किशोर प्रसाद, विकास कुमार, कु...