बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के रामबाबू हाईस्कूल के मैदान में मंगलवार को एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था और बैनर-पोस्टरों से पटा बाजार सम्मेलन की तैयारी का गवाह बन गया है।सम्मेलन में प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के नेता शामिल होंगे, जबकि टिकट के दावेदारों ने भीड़ जुटाने में पूरी ताकत झोंक दी है। जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती और रणनीति पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...