बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- हिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन शराबबंदी कानून से जुड़े मुकदमे अब हिलसा कोर्ट में सुने जाएंगे अधिवक्ताओं और नागरिकों में खुशी की लहर एकंगरसराय, निज संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय ने हिलसा व्यवहार न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन किया है। उच्च न्यायालय के महापंजीयक प्रदीप कुमार मल्लिक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, हिलसा के अपर सत्र न्यायाधीश प्रमोद पाण्डेय को संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने भी इसकी पुष्टि की है। इस फैसले से अधिवक्ताओं और नागरिकों में खुशी की लहर है। अधिवक्ता संघ हिलसा के अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा और वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार राज मनोरंजन सिंह ने बताया कि यह एक पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हुई ह...