बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- थरथरी में भूमि अधिग्रहण के लिए जनसुनवाई का आयोजन थरथरी, निज संवाददाता। हिलसा-थरथरी सड़क के चौड़ीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शुक्रवार को पुराने अस्पताल भवन में भूमि अधिग्रहण के लिए सार्वजनिक जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व सीओ चेतना कुमारी ने रैयतों की समस्याएं सुनीं। बैठक में चौड़ीकरण की प्रक्रिया, प्रभावित भूमि की माप, मुआवजा निर्धारण व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गयी। ग्रामीणों ने समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के सामने रखे। कई ग्रामीणों ने कहा कि सड़क चौड़ी होने से आवागमन सुगम होगा। इसके बदले मिलने वाले मुआवजे के मूल्यांकन में पारदर्शिता बरती जाए। अधिकारियों ने कहा कि सभी किसानों व रैयतों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर सुनी जाएंगी। निर्धारित तथ्यों के आधार पर उचित मुआवजा दिया ...