बिहारशरीफ, जून 14 -- हिलसा जेल में बंद 5 कैदियों का हुआ स्थानांतरण पांचों को भेजा गया राज्य के अलग-अलग जेलों में बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिलसा जेल में बंद पांच कैदियों का स्थानांतरण दूसरे जेलों में किया गया है। पांचों को राज्य के अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि इनके खिलाफ पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इसके बाद पुलिस ने या तो इन्हें गिरफ्तार किया या इन्होंने आत्मसमर्पण किया। ये सभी सक्रिय अपराधी हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण समेत कई संगीन आरोप हैं। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी अभय यादव उर्फ बौआ गोप को भागलपुर, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रोहनियांपर गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह को बक्सर, सतुआ पोखर निवासी रौशन कुमार को भागलपुर, महरोगोरैया गांव निवासी सोनू कुमार को मुज...