बिहारशरीफ, अगस्त 4 -- हिलसा के राजा हर्षवर्द्धन ने बॉलीवुड में जमाया धाक, 11 को रिलीज होगी सीबीआई ऑफिसर हिलसा का छोरा बना फिल्म का हीरो, काफी संघर्ष के बाद मिली बड़ी फिल्म में मुख्य अदाकार की भूमिका फोटो : कल्लू राम-राजा हर्षवर्द्धन। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बॉलीवुड पर राज करने का सपना लिये मुंबई पहुंचे हिलसा का छोरा फिल्म का हीरो बन गया है। हिलसा के बनवारा गांव से ताल्लुक रखने वाला राजा हर्षवर्द्धन की फिल्म रिलीज हो रही है। सीबीआई ऑफिसर नाम की फिल्म 11 अगस्त को ओटीटी हंगामा गोल्ड व एयरटेल एक्सट्रीम पर रिलीज होगी। हर्षवर्द्धन ने कल्लू कल्लूराम के नाम से इसमें लीड रोल निभाया है। यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस है। कल्लू ने बताया कि अभिनय उनके जीवन का एक हिस्सा है। एसके फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता ...