बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- हिलसा के बारा गांव में गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों की क्षति बिजली तार से उठी चिंगारी, पांच बीघा फसल जलकर राख फोटो: 12हिलसा02: हिलसा के बारा गांव के खंधा में गेहूं की फसल में लगी आग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारा गांव के रधुनाथपुर खंधा में शनिवार शाम बिजली के तार से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पांच बीघा में लगी गेहूं की खड़ी फसल को जला डाला। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि खेतों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसमें गांव के मुन्ना कुमार, शंकर राम, विनोद रविदास, अर्जुन राम समेत करीब आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों को लगभग डेढ़ से...