बिहारशरीफ, मई 15 -- हिलसा के पुना गांव में चार दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू ढोल-नगाड़ों के साथ गुरुवार को निकाली गई कलश यात्रा फोटो: 15हिलसा01- हिलसा के पुना गांव में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पुना गांव में गुरुवार से चार दिवसीय रुद्र महायज्ञ और शिव प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इसमें महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हुए। हिलसा के बाबा अभयनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर फतुहा के गंगा घाट से लाए गए गंगाजल से कलश भरा। इसके बाद महिलाएं और कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल-नगाड़ों व बैंड बाजे के साथ पुना गांव पहुंची। यज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। ग्रामीण संजय प्रसाद ने कहा कि हम सबने एक साथ मिलकर यह महायज्ञ आयोजित किया है। यह न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल...