बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- हिलसा के पश्चिमी इलाका जलमग्न, चिकसौरा बाजार में घुसा पानी फोटो बाढ़ हिलसा : चिकसौरा बाजार की दुकानों में घुसा बाढ़ का पानी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। लोकाइन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण हिलसा के पश्चिमी इलाका जलमग्न हो गया है। बुधवार को धुरी बिगहा के पास टूटे तटबंध की अबतक मरम्मत नहीं हो पायी है। गुरुवार को पानी के दबाव के कारण चिकसौरा-बेलदरिया सड़क में बेलदरिया के पास खांड़ हो गया है। इससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। आसपास के कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। इतना ही नहीं टूटे तटबंधों के कारण पानी का फैलाव तेजी से नये इलाकों में हो रहा है। इतना ही नहीं चिकसौरा बाजार तक पानी पहुंच गया है। बाजार की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं। दुकानों में पानी घुस गया है। व्यापारियों को नुकसान उठाना ...