बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- छठ पूजा : हिलसा के द्वापर युग का बना सूर्य मंदिर तालाब अलौकिक छठ महापर्व पर लाखों भक्त लगाते हैं आस्था की डुबकी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं कई प्रदेशों से लोग फोटो : हिलसा सूर्य तालाब 01 : हिलसा सूर्य मंदिर तालाब का मनोरम दृश्य। हिलसा सूर्य तालाब 02 : छठ पर्व पर रंगीन रौशनी से जगमगाता सूर्य देव मंदिर (फाइल फोटो)। हिलसा, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हिलसा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बनने लगा है। हिलसा शहर में स्थित यह द्वापर युगीन सूर्य मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचते हैं। छठ पर्व के अवसर पर यहां चार दिनों तक मेले जैसा माहौल रहता है। पहले तालाब के के...