बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- 6 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग फोटो : हिलसा01-हिलसा में डिस्पैच सेंटर से ईवीएम लेकर बूथ पर जाती पोलिंग पार्टी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 779 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनपर छह लाख 26 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल, इस्लामपुर की निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रश्मि कुमारी और डीएसपी शैलजा की देख-रेख में रामबाबू हाई स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को मतदान सामाग्री के साथ दोनों विधानसभा के बूथों पर भेजा गया। एसडीओ ने बताया की हिलसा विधानसभा क्षेत्र में 389 तो इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 390 बूथ बनाए गए हैं। दोनों जगहों पर पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 397 बूथ संवेदनशील एवं 92 बूथ ...