बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- हिलसा, हिन्दुस्तान टीम। रामबाबू हाईस्कूल मैदान में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अमर शहीदों और भारत माता के वीर सपूतों को याद किया। इसके पहले उन्होंने नालंदा पुलिस के जवान के परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार विकास के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। महिलाएं सशक्त हो रही हैं। डीएसपी शैलजा ने आवास और कार्यालय में, शहीद स्मारक पर विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने, नगर परिषद हिलसा में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनोज पासवान, जदयू प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष कुंदन कुमार, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, एसयू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. ग...