बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- हिलसा अधिवक्ता संघ चुनाव में 96 फीसदी हुई वोटिंग 35 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद 388 में से 372 अधिवक्ताओं ने डाले वोट हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में रिकॉर्ड 96 प्रतिशत वोटिंग हुई। संघ के कुल 388 सदस्यों में से 372 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिससे विभिन्न पदों पर खड़े 35 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई। चुनाव प्रभारी और वरीय अधिवक्ता अरविंद कुमार के नेतृत्व में संघ के लाइब्रेरी कक्ष में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए हुए इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। शाम छह बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है और देर रात तक...