बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- हिलसा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर 20 साल बाद फिर काबिज हुए ललन सुधांशु को मिली महासचिव की कुर्सी, तो कोषाध्यक्ष के पद पर काबिज हुए कलिन्द्र सदस्यों ने राज मनोरंजन और आनंद प्रकाश को सौंपी अंकेक्षक पद की जवाबदेही फोटो : हिलसा वकील : हिलसा अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित महासचिव सुधांशु कुमार, अध्यक्ष ललन प्रसाद, संयुक्त सचिव सच्चिदानंद सिन्हा व कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार (माला पहने बांये से दाहिने) व अन्य। हिलसा, निज संवददाता। हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर में शनिवार की देर शाम तक संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए चली वोटिंग प्रक्रिया के बाद देर रात मतगणना करके परिणाम की भी घोषणा कर दी गयी। चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि संघ के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया के तहत 21 पदों के लिए चुनाव कराये गये ...