बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- हिलसा अधिवक्ता संघ का चुनाव 30 को होगा पुस्तकालय समिति से दो एवं निगरानी समिति से 3 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित। हिलसा , निज प्रतिनिधि। हिलसा अधिवक्ता संघ का चुनाव 30 अगस्त को होगा। विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के प्रपत्र सही पाये गये हैं। सोमवार एवं मंगलवार को समीक्षा की गई। चुनाव प्रभारी के अनुसार पुस्तकालय समिति से अधिवक्ता रामानुज प्रसाद व सत्नारायण सिंह तथा निगरानी समिति से अधिवक्ता इंद्रजीत चक्रवर्ती, जयप्रकाश नारायण सिंह व हर्षित प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। सिर्फ सर्टिफिकेट मिलना बाकी है। समीक्षा के दौरान अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष के लिए दो, महासचिव के के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त सचिव के लिए छह, कार्यकारिणी के लिए दस, अंकेक्षक के के लिए चार प्रत्याशि...