बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- हिलसा : 12 वोटों की जंग इस बार 16 हजार के महा-अंतर में बदली हिलसा में जदयू के कृष्ण मुरारी शरण की हुई प्रचंड जीत जदयू के कृष्ण मुरारी शरण ने राजद के शक्ति सिंह यादव को 16,012 वोटों से हराया 2020 में इन्हीं दोनों के बीच हार-जीत का फैसला मात्र 12 वोटों से हुआ था शुरुआती 4 राउंड में कांटे की टक्कर के बाद 11वें और 22वें राउंड ने लिखी जीत की पटकथा राजद प्रत्याशी ने पहले राउंड में बनाई थी बढ़त, लेकिन 10वें राउंड के बाद लगातार पिछड़ते चले गए बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। पूरे बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीट रही हिलसा ने इस बार 12 वोटों के थ्रिलर को एकतरफा मुकाबले में बदल दिया है। पिछली बार हार-जीत का फैसला मात्र 12 वोटों से हुआ था। वहीं, इस बार जदयू के कृष्ण मुरारी शरण ने राजद के मुख्य प्रव...