बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- फोटो: 01करायपरसुराय01: विधानसभा में सोमवार को शपथ लेते हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया। करायपरसुराय, निज संवाददाता। हिलसा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने सोमवार को बिहार विधानसभा में सदस्य पद की शपथ ली। दूसरी बार विधायक बनने के बाद उन्होंने संविधान के प्रति निष्ठा और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। कहा कि हिलसा की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। प्राथमिकता के आधार पर युवाओं, किसानों, महिलाओं और पिछड़े इलाकों के विकास के लिए विशेष रूप से काम करेंगे। क्षेत्र में समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...