बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- पूजा पंडाल हिलसा : आजादी के पहले से स्थापित होते आ रही है मां की प्रतिमा शेर पर बैठ महिषासुर का वध करती दर्शन देगी मां शेरावाली 200 मीटर लंबा होगा भव्य पंडाल, लाइटिंग का पुख्ता इंतजाम फोटो हिलसा पूजा01- हिलसा के बड़ी दुर्गा स्थान के पास पूजा पंडाल में कुछ इसी तरह की स्थापित होती है प्रतिमा। हिलसा पूजा02- अमित कुमार वर्मा, अध्यक्ष, बड़ी दुर्गा स्थान, हिलसा हिलसा, निजप्रतिनिधि। शहर के बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर के पास आजादी के बहुत पहले यानी 123 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हो रही है। इस साल भी भव्य पंडाल में महिषासुर का वध करतीं मां दुर्गा भक्तों को दर्शन देंगी। बंगाल से आये कारीगर द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जा रही है। साथ ही मां की दायी तरफ श्री लक्ष्मी, श्री गणेश तो बायीं तरफ मां सरस्वती व कार्तिक मह...