बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- फोटो: ज्वेलरी: हिलसा थाना के सामने दुर्गा स्थान के पास मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स प्रा. लि. की नई शाखा का उद्घाटन करते रितु आर्य, प्रेम प्रकाश आर्य, राजश्री गुप्ता, रुखी राजवंशी, ज्योति रोहतगी, नेहा आर्य, जुली कुमारी एवं सुभाष कुमार। हिलसा। स्वर्णिम 140 वर्षों का भरोसा। 30 लाख से अधिक पीढ़ी दर पीढ़ी परिवारों का विश्वास। बिहार-झारखंड की सबसे भरोसेमंद एवं विश्वसनीय शोरूम। बिहारशरीफ के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स प्रा. लि. की नई भव्य शाखा की शुभ शुरुआत गुरुवार को हिलसा थाना के सामने दुर्गा स्थान के पास रितु आर्य, प्रेम प्रकाश आर्य, राजश्री गुप्ता, रुखी राजवंशी, ज्योति रोहतगी, नेहा आर्य, जुली कुमारी व सुभाष कुमार ने फीता काटकर किया। निर्देशक भवेश आर्य व सुभाष कुमार ने बताया कि हिलसा और इसके आसप...