सिमडेगा, अगस्त 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हिलव्यू पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जितेंद्र अशोक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात राष्ट्रगान की सामूहिक गूंज ने सभी के हृदयों में देश प्रेम का ज्वार भर दिया। प्रधानाचार्या पूनम मिलिंद ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने, राष्ट्रहित में कार्य करने और देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प दिलाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक फैंसी ड्रेस प्रस्तुति से हुआ। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय प्रतीकों का जीवंत रूप धारण किया। इसके बाद देशभक्ति गीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम की श्रृंखला ने...