जमशेदपुर, जून 1 -- हिलव्यू कॉलोनी के समीप पानी टंकी से एमजीएम अस्पताल की नई बिल्डिंग में पेयजलापूर्ति के लिए पाइप कनेक्शन जोड़ने की खबर पर लोगों ने नाराजगी जताई है। इस सिलसिले में उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया गया। विधायक प्रतिनधि पप्पू सिंह ने उन्हें पाइपलाइन बिछाने की बात बताई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जाकर देखेंगे, जो भी उचित होगा, वह किया जाएगा। ज्ञापन पप्पू सिंह के नेतृत्व में दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टंकी पहले से ही क्षेत्र की भारी आबादी की जल जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है। ऐसे में अस्पताल को भी इसी स्रोत से पानी देने से गंभीर जलसंकट हो सकता है। लोगों ने मांग की कि एमजीएम के लिए अलग से स्वतंत्र पानी टंकी का निर्माण किया जाए या जुस्को से सीधे जल कनेक्शन की व्यवस्था की जाए। इससे अस्पताल को भी निर्बाध जल आपूर्ति ह...