बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। हिलवाड़ी गांव में रंजिश के चलते एक महिला पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हिलवाड़ी गांव में आरोपी लोग पीड़ित महिला कुसुम के घर में घुस आए और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह उसे हमलावरों से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बड़ौत में तहरीर दी है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...