धनबाद, अक्टूबर 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी की परियोजना विस्तार को लेकर सोमवार रात मशीन चलाए जाने के विरोध में मंगलवार को सिजुआ कॉलोनी वासियों ने परियोजना के समीप जोरदार प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासियों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना सूचना ब्लास्टिंग किए जाने का आरोप लगाया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि परियोजना से सटे लगभग 15 क्वार्टरों में दहशत का माहौल है। उन्होंने तत्काल सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व सुरेश चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने छठ के बाद पुनर्वास का आश्वासन दिया था, लेकिन उससे पहले ही खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया। मशीन चलाने से जियाउद्दीन खान के घर की बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि आसपास के कई ...