सीतामढ़ी, जून 23 -- पुपरी। हिरौली गांव में पेड़ से लटकता शव बरामदगी मामले में मृतक मो़ नसीम के दो साले को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए निराले व खुर्शीद से मृतक नसीम के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक नसीम अपने साला के शादी में हिरौली आया था। घटना के दिन काफी नशा किया था। इस वजह से ससुराल में नसीम को फटकार लगाया । इसके बाद से घर से निकल गए। बाद में नसीम का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...