लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, संवाददाता। हिरोशिमा डे पर बुधवार को युद्ध की विभीषिका झेल रहे गाजा के बेगुनाह-मासूम बच्चों को बचाने की आवाज बुलंद की गई। महिला संगठनों ने बारिश के बीच भीगते हुए गाजा के बच्चों को युद्ध और भूख से बचाने की दुनिया से अपील की। इस दौरान उनके हाथों में इजराइली हमलों से भूख व कुपोषण से कराह रहे मसूमों की तस्वीर व बैनर थे। बेगम हजरत महल पार्क के द्वार पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिरोशिमा दिवस पर परमाणु बम द्वारा किये गये इतिहास के सबसे बड़े नरसंहार के बेगुनाहों को याद किया और फिलिस्तीन पर इज़राइल के हमले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। नेतृत्व कर रही एडवा की मधु गर्ग ने कहा कि इज़राइल और उसको हथियारों की सप्लाई करने वाला अमेरिका साम्राज्यवाद का क्रूर चेहरा है। जिसे भूख से तड़पते मरते हुए बच्चे नहीं दिखाई देते। इप्टा के राकेश ने ...