सीवान, मई 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भीखपुर रोड पर पुलिस की सोमवार को कई कांडों के एक आरोपी को गोली लग गयी। इस घटना में थाना क्षेत्र के बेलहीं निवासी जितेन्द्र सिंह के पुत्र विनय सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बाद में, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर आंदर थाना कांड संख्या-134/25 के अभियुक्त विनय सिंह को इनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की विधिवत तलाशी लेने पर इस कांड में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से विधिवत पूछताछ करने के बाद इसकी निशानदेही पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया के नसी...