सोनभद्र, नवम्बर 18 -- शक्तिनगर (सोनभद्र), हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल बीना की प्रतिबंधित खदान में ओवर बर्डन हटा रही कंपनी का विरोध कर रहे चार प्रधानों को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस को प्रधानों को छोड़ना पड़ा। चारों प्रधान फिर से प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर धरने पर बैठ गए। एनसीएल बीना खदान में ओवर बर्डन हटाने के कार्य में जुटी चेन्नई राधा कंपनी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रतिदिन धरना प्रदर्शन के साथ ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किए जा रहे है। मंगलवार को पुलिस नें प्रतिबंधित एनसीएल बीना खदान मे सोमवार सुबह से बैठे पांच ग्राम प्रधानों के साथ ग्रामीण को हिरासत मे लेकर थाने ले जा रही थी। इसी बीच सूचना मिलने से गुस्साए कोहरौलिया व अन्य गांव के ग्रामीणों नें राज्य...