हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- हजारीबाग। हमारे प्रतिनिधि शनिवार को जिन आठ लोगों से एसीबी पूछताछ कर रही है उनमें ज्यादातर जमीन के कारोबार खरीद फरोख्त से जुड़े बताए जाते हैं। विदित हो कि एसीबी ने आठ लोगों से पूछताछ शुरू की है। सूचना के अनुसार इनका प्रोफाइल जमीन खरीदने और बेचने से जुड़ा है। वैसे एसबी ने वन भूमि खरीद मामले में कुल 73 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें 5 सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। नामजद आरोपियों में स्थानीय रसूखदारों से लेकर बिचौलियों और भूमाफियाओं तक के नाम दर्ज हैं। नामजद सरकारी अधिकारी-कर्मियों में जयंत कुमार, अंचल निरीक्षक,राजीव कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक,आर.के. सिंह, कार्यालय कर्मी,विनोद प्रसाद, राजस्व कर्मचारी,दयानंद प्रसाद, सहायक कर्मी शामिल हैं। इनके अलावा भगवान प्रसाद गुप्ता, ईश्वर दयाल गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, ...