देवघर, अक्टूबर 27 -- देवघर। साइबर थाना पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर एक युवक को साइबर क्राइम में संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया। मौके से मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार साइबर पुलिस को प्रतिबिंब लिंक के आधार पर सूचना मिली थी कि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक साइबर फ्रॉड में शामिल है। उसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी। जैसे पुलिस ने घर में प्रवेश किया, आरोपी युवक को साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त पाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मौके से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। महिलाओं का पुलिस पर आरोप, बनाया दबाव :- वहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक आरोपी के परिजनों को होने के बाद घर की कुछ महिलाओं ने पुलिस की कार्...