पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पूरनपुर। मोबाइल चोरी के शक में हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध युवक की पूछताछ के दौरान हालत बिगड़ गई। इससे कोतवाली में खलबली मच गई। उसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। हालत में सुधार होने पर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली में एक व्यक्ति ने मोहल्ले के युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर शिकायत की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध युवक पर शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर युवक से पूछताछ की गई। मंगलवार को पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी। अचानक युवक की हालत बिगड़ गई। इससे खलबली मच गई। पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पूछताछ की कार्रवाई बंद कर युवक को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीएचसी में युवक का उपचार किया गया। इस दौरान पुलिस उसकी निगरानी कर...