लास वेगास, जून 11 -- दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका छोड़ दिया है। उनको अमेरिका में इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से देश छोड़ दिया। सेनेगल में जन्मे और इटली के नागरिक खाबी लेम का असली नाम सेरिंगे खाबाने लामे है। उनको 6 जून को लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। ICE के प्रवक्ता के अनुसार, लामे ने अपने वीजा की शर्तों का उल्लंघन किया था, क्योंकि वे 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे और निर्धारित समय से अधिक रुके थे।क्या हुआ था? ICE के एक प्रवक्ता ने बयान में बताया, "यूएस इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट ने 6 जून को 25 वर्षीय इटली के नागरिक सेरिंगे खाबाने लामे को लास वेगास, नेवाडा के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग...