पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी जुल्फिकार नबी ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसने कहा गया की 20 जून को सुबह 11 बजे वह जिला उद्योग केंद्र में इंटरव्यू देने जा रहा था। तभी नौगांव चौराहे पर आठ लोगों ने उसको रोककर उसके साथ मारपीट की। उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी उसको पकड़ कर कोतवाली में ले गए। जहां 21 जून को दोपहर तीन बजे उसका चालान कर दिया गया। 25 जून को कमलले चौराहे पर धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसको बुलाकर उसका मोबाइल वापस कर दिया। इसके बाद उसको पता चला कि उसके हिरासत में रहने के दौरान उसके मोबाइल से अलग-अलग बार में कुल 68 हजार रुपए उसके खाते से ट्रांसफर कर लिए गए। उसको झूठे मामले में फंसा कर उसका रुपया उसकी सहमति के बिना निकलवा कर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है इसके अल...