सीतामढ़ी, मई 6 -- शिवहर। हिरम्मा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पचरा-माधोपुर छाता पथ में त्रिमुहान के समीप शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज के अलावा एक और व्यक्ति को जेल भेजा है।थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज पवन सहनी तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के बिलहिया गांव का निवासी है। जबकि धर्मेंद्र कुमार मुजफ्फरपुर के हथौड़ी का रहने वाला है। इन दोनों धंधेबाज के अलावा माधोपुर छाता गांव निवासी मुन्नू कुमार को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के बाइक के डक्किी से 2 लीटर से अधिक शराब बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...