बदायूं, सितम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय चतुरी नगला के प्रधानाध्यापक हिरदेश चंद्र माथुर को बेसिक शिक्षा विभाग का सर्वोच्च सम्मान राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी गुरुजनों को बधाई देते हुए सभी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा के उन्नयन के लिये प्रतिबद्ध रहने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारे परिषदीय शिक्षक विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। हमारे प्रदेश के ग्रामीण अंचल में भी शिक्षक विभिन्न नवाचारों का प्रयोग करते हुए नौनिहालों का भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने परिषदीय ...