बगहा, मई 7 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा पंचायत के हलुवाईयापट्टी गांव में रविवार की शाम हिरण के शिकार के मामले में वन विभाग ने एक दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। वहीं शिकारियों को चिहि्नत करने व उनको पकड़ने के लिए टीम गठित किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे हलुवाईयापट्टी गांव के समीप कुछ शिकारियों द्वारा जंगल से भटक कर आए हिरण को जाल में फंसा कर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इसमें हिरण की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने ही मौके पर वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां पर शिकारियों ने हिरण के शव व जाल को छोड़ कर फरार हो गए थे। वनकर्मियों के साथ टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव ने आसपास के लोगों से शिकारियों को बारे में जानकारी जुटाई लेकिन...