लखनऊ, नवम्बर 6 -- चिड़ियाघर प्राणि उद्यान के बाउड्रीवाल से घुसे थे चार अज्ञात लोग हिरणों के बच्चों को पकड़ते देखकर कीपर ने ललकारा लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बीती रात चिड़ियाघर में पेड़ के डाल गिराकर चार लोग बाउंड्रीवाल के अंदर घुस गए। यह लोग हिरणों के बाड़े में पहुंचकर वहां हिरण के बच्चों को फंदे के सहारे पकड़ने लगे। इस बीच बाड़े का कीपर अज्ञात लोगों को देखकर चिल्लाने लगा। इस बीच सभी अज्ञात लोग रस्सी और पेड़ के सहारे दीवार फांदकर भाग गए। इनमें एक की पहचान राजेश मिश्रा के रूप में हुई, जिसके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। डालीबाग के डीजीपी कार्यालय के सामने की ओर से बाउंड्रीवाल के बाहर स्थित गूलर के पेड़ की डाल को काटकर प्राणि उद्यान के हिरण सफारी के अंदर चार लोग उतरे। डियर सफारी के कीपर...