बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- हिरण्य पर्वत : नए साल के स्वागत को उमड़ेगी पूरे शहर की भीड़ पिकनिक स्पॉट : सुरक्षा के किए जा रहे चाक चौबंद प्रबंध पानी के साथ ही अन्य सुविधाएं बहाल करेगा नगर निगम हिरण्य पार्क में खाना बनाने पर रहेगा प्रतिबंध गेट के नीचे ही लगेंगे सभी ठेला फोटो : हिरण्य पर्वत : हिरण्य पर्वत पर नए साल का स्वागत के दौरान पिकनिक मनाते लोग। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हिरण्य पर्वत पर नए साल के स्वागत के लिए एक जनवरी को पूरे शहर की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए वहां सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं। नगर निगम प्रशासन पानी के साथ ही अन्य सुविधाएं बहाल करेगा। सुरक्षा को देखते हुए हिरण्य पार्क परिसर के अंदर कहीं भी खाना बनाने पर प्रतिबंध रहेगा। पार्क के गेट के नीचे ही सभी तरह के ठेला व अन्य काउंटर लगेंगे। हर साल इस पार्क में लगभग ...