कुशीनगर, मई 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बाढ़ खण्ड, मनरेगा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम ने बरसात से पूर्व सभी 84 बड़े, छोटे नालों व ड्रेनो की साफ-सफाई बाढ़ खण्ड, मनरेगा व जिले में संचालित चीनी मिलों की सहायता से कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा हिरण्यवती व बांसी नदी को सदानीरा बनाने की दिशा कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने सभी चीनी मिलों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि गन्ना बुआई क्षेत्रों में किसानों के हितार्थ में सफाई अभियान में सहायता कर सकते है। बैठक में बाढ़ खण्ड के व जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जिले में छोटी- बड़ी कुल 84 ड्रेन हैं। पानी के सकुशल निष्कासन के लिये इन ड्रोनों की सफाई नितान्त आवश्यक है। डीएम ने डीसी मनरेग...