चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- बंदगांव, संवाददाता। झारखंड के सुप्रसिद्ध हिरणी जलप्रपात में गुरुवार को नववर्ष में आने वाले पर्यटकों की शांति व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर पर्यटन कर्मी, स्थानीय दुकानदारों, ग्रामिणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टेबो थाना के एसआई दुबराज हेम्ब्रम व संचालन बालेश्वर बेदिया ने की। नववर्ष में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय पर्यटन कर्मी मिलकर कार्य करेंगे। साथ ही पर्यटकों का स्वागत अतिथि देव भव: के तर्ज पर किया जाएगा एवं पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार और सहयोग किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पर्यटन स्थल में नशापान करना और शराब विक्री करना, प्लास्टिक एवं थर्मोकोल प्लेट का उपयोग करना, डीजे बजाने पर पूरी तरह पाब...