शामली, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के गांव हिरणवाड़ा के ग्रामीणों द्वारा अपनी बिजली क़ी समस्या संबंधी मांगो को लेकर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को बाबरी क्षेत्र के गांव हिरणवाड़ा के ग्रामीणों द्वारा किसान मजदूर संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष लाखन सिंह चंदेना के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव कि गलियों में खंभो कि दूरी अधिक होने के कारण तार नीचे लटके हुए है जिससे कोई भी हादसा होने कि संभावना बनी रहती है। वही किसनो द्वारा भी खेतो कि लाइनो के तारों का लटकने का आरोप लगाते हुए ठीक कराने कि मांग कि गई। इस दौरान जे ई पियूष कुमार व एस डी ओ विक्रम सिंह द्वारा मौजूद ग्रामीणों को 15 दिनों में सभी समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किता गया है।

हिंदी हिन्दुस...